तीन दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचीं वसुंधरा राजे
दतिया। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती बंसुन्धरा राजे बुधवार को तीन दिवसीय प्रवास पर श्री पीताम्बरा मंदिर दतिया में पहुंची। माँ पीताम्बरा मंदिर पर पहुचते ही वेद विद्यालय में पढऩे वालों छात्रों ने स्वस्ति वाचन से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने वेद पढ़ रहे छात्रों से चर्चा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। राजस्थान मुख्यमंत्री दतिया श्री पीताम्बरा मंदिर में रुककर तीन दिन पूजा अर्चना, जप-तप करेंगी। गुरू पूर्णिमा के दिन अपने गुरू श्री 1008 स्वामी जी महाराज के चरण पूजन कर वह राजस्थान के लिए रवाना होंगी। इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री माया सिंह पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, जिलाधीश प्रकाश जांगरे, पुलिस अधीक्षक इरशाद वली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने उनकी आगवनी की।
Next Story