इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के नए भवन में काम शुरू

नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अमेरिका ने अपने दूतावास के नए भवन के पहले चरण को पूरा कर लिया है। साथ ही नए भवन में दूतावास का काम शुरू हो गया है । दूतावास के नए भवन का उद्घाटन अमेरिकी सरकार के प्रवासी बिल्डिंग ऑपरेशन ब्यूरो के उप निदेशक सी. जोंस ने किया । इस मौके पर पाकिस्तान में तैनात अमेरिकी राजदूत रिचर्ड जी ओल्सन के साथ ही दूतावास के अधिकारी मौजूद थे ।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार नए भवन के पहले चरण में दूतावास कार्यालय के उपभवन, सेवा समर्थन उपभवन, गोदाम और विश्राम घर का निर्माण किया गया है । नए भवन के निर्माण के दूसरे चरण में कर्मचारियों के रहने के लिए भवन, पार्किंग, कॉउंसलर उपभवन व दूतावास से जुडी अन्य आवस्यक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। दूतावास के नए भवन का निर्माण पर्यावण को ध्यान में रख कर किया गया है और भवन में बेकार पानी को साफ़ करने के लिए एक ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया गया है ।

Next Story