अब कहीं भी जाइये, नहीं बदलेगा आपका मोबाइल नंबर

अब कहीं भी जाइये, नहीं बदलेगा आपका मोबाइल नंबर
X

नई दिल्ली। अब देशभर में कहीं भी जाओ। आपको मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं पडेगाी। आज से बीएसएनएल, एमटीएनएल, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू हो गई है। वहीं, एमटीएस ब्रांडनेम से सर्विस देने वाली सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेस, यूनिनॉर और वीडियोकॉन टेलिकॉम जैसे बाकी प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर्स भी जल्द ही नेशनल पोर्टेबिलिटी का एलान करेंगे।
ग्राहक रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग कॉल का लाभ उठा पाएंगे। ग्राहक अपने प्रीपेड बायलेंस को हस्तांतरित कर पाएंगे और पोस्टपेड अनबिल्ड/बिल्ड राशि को कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे। हालांकि, पहले इस सेवा को 3 मई से लागू किया जाना था, लेकिन बाद में इसके लॉन्च की तारीख आगे बढा दी गई।

Next Story