बिना नंबर दौड़ रहे वाहनों की धरपकड

ग़ुना। यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत आज बिना नंबर दौड़ रहे वाहनों की धरपकड़ की गई। इस दौरान कोतवाली एवं कैन्ट थाने की पुलिस का भी सहयोग लिया गया। इस दौरान क्षमता से अधिक भरे वाहनों एवं सवारी वाहनों को मालवाहक के तौर पर
इस्तेमाल करने पर भी कार्रवाई की गई। यातायात डीएसपी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रेम सिंह विष्ट के निर्देशन में की गई। इस दौरान करीब 20 से 25 वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही एक मैजिक वाहन जिसमें 20 सवारियां भरी हुईं थी को पकड़़कर कोतवाली में रखा गया है, साथ ही एक वाहन की छत पर सरिए ले जाए जा रहे थे, जिसका 3 हजार का चालान काटा गया है। श्री सिंह के अनुसार कार्रवाई लगातार चलती रहेगी, इसमें बिना नंबर के वाहनों पर खास तौर से नजर रहेगी।

Next Story