पैसा दो और नौकरी लो

अधिकारी का भाई बताकर की एक करोड़ की ठगी!


ग्वालियर। मेरे मौसी के लडके भिण्ड में बड़े अधिकारी हैं और इस समय भिण्ड जनपद में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं। यदि नौकरी चाहते हो तो में इसमें मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं, एक हाथ पैसा दो और दूसरे हाथ नौकरी लो। यह लालच देकर एक युवक ने ग्रामीण क्षेत्र केे अठारह युवओं से करीब एक करोड़ की ठगी कर ली। इसका खुलासा उस समय हुआ जबकि ठगी के शिकार युवकों ने पुलिस अधीक्षक से लिखित में शिकायत की। उधर मामले में एक पेंच यह भी है कि इन युवकों के खिलाफ ठगी करने वाले युवक की पत्नी ने उसके अपहरण की शिकायत महाराजपुरा थाने में दर्ज करवाई है। अब पुलिस इस मामले की तह तक जाने के प्रयास में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मदनपुरा निवासी हेतसिंह पुत्र भारत सिंह लोधी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी मुलाकात, भिण्ड,हाल दीनदयाल नगर निवासी अनमोल श्रीवास्तव से वर्ष 2012 में हुई थी। अनमोल ने बताया कि उसके मौसी के लड़के एक बड़े अधिकारी हैं और इस समय भिण्ड में पदस्थ हैं, वहां जनपद में विभिन्न पदों पर रिक्तियां हैं यदि किसी को नौकरी लगवाना हो तो 2 लाख 75 हजार रूपए लगेगें और उसका जनपद सुपरवाईजर पर पदस्थापना हो जाएगी। जिस पर मैंने और मेरे रिस्तेदार जमसारा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामाऔतार लोधी ने दो लाख 75 हजार रूपए और अपने मूल कागजात दे दिए। कुछ दिनों बाद अनमोल का विवाह हुआ उसमें अनमोल ने अखिलेश श्रीवास्तव से यह कहते हुए मिलवाया था कि यह लड़के हैं। लेकिन इसके आगे कोई बात भी नहीं हुई और उन्होंने कुछ ध्यान भी नहीं दिया।लेकिन वह विवाह समारोह में आए तो हमें और भी यकीन हो गया। उसके बाद अनमोल ने हम दोंनो का बैंक खाता नम्बर पूछा और बताया कि सुपरवाइजर पर नौकरी लग गई है अब से खाते में वेतन आएगा और अगले माह से 14 हजार रूपए वेतन के आने लगे जो दस माह तक हर माह आए भी। हांलाकि इस बीच मुझे नौकरी पर भी नहीं जाना पड़ा। मैंने अपने अन्य रिश्तेदारों को अनमोल से मिलवाया तो उसने बताया कि अस्पताल में ड्रेसर, सहायक नर्स एवं शिक्षाकर्मी के पद खाली है उसमें भर्ती करवा सकता हूं। लेकिन उसके एवज में पांच लाख रूपए लगेंगे। इसके बाद करीब 16 किसानों ने अपने लाड़लों की नौकरी लगवाने के लिए जमीन बेच कर पंाच-पांच लाख रूपए इंतजाम किया और अनमोल के हाथ में पैसा थमा दिए।
मैं पप्पू से बोल दूंगा
अनमोल के हाथ में पैसा तो पहुंच गया लेकिन पूरा साल गुजरने के बाद भी नौकरी नहीं मिली और उधर उसके रिश्तेदार अधिकारी का तबादला भी ग्वालियर हो गया। जब उसके घर पर उससे मिलने जाते तो उसके माता-पिता कहते कि वह पप्पू से बोल कर नौकरी लगवा देगें ,घवराएं नहीं।
चैक देकर किया पैसा वापस
जब लम्बा समय बीत गया और नौकरी नहीं मिली तो अनमोल पर पैसा वापस करने का दबाव बनाया गया। तब अनमोल ने 33 लाख रूपए का चैक भरकर दे दिया, उसके बाद 11 लाख रूपए का चेक दिया, पांच लाख इस तरह से करीब सवा डेढ़ करोड़ रूपए के चेक वापस कर दिए। जब यह चैक बैंक में पास नहीं हुए तो अनमोल ने अपना मकान बेच कर पैसा देने को कहा।
अनमोल की पत्नी ने करवाया अपहरण का मामला दर्ज
महाराजपुरा थाना प्रभारी अजय परिहार ने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे दीनदयाल नगर निवासी सीमा श्रीवास्तव ने अपने पति के अपहरण का मामला दर्ज करवाया। सीमा के भाई सुनील ने बताया कि अनमोल को कहां रखा गया है। पुलिस ने जब दबिश दी तो सुभाष नगर में मदन के मकान में अनमोल को बंधक बनाकर रखा गया था। वहां पर संतोष, मैदानसिंह और धमेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में अनमोल ने स्वीकार किया कि उसने नौकरी लगवाने के लिए 44 लाख 70 हजार रूपए अठारह युवकों से लिए थे। लेकिन नौकरी नहीं लगी तो पैसा वापस करना था। जब पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो बुधवार को मकान का एग्रीमेन्ट करने को कहा था। लेकिन किसी कारण वस एग्रीमेन्ट नहीं हो सका जिस पर इन तीनों लोगों ने अनमोल के घर पर फोन कर सूचित कर दिया कि यह आज हमारे साथ ही रूकेगा और कल एग्रीमेंट कर इसे छोड़ दिया जाएगा। जिस पर अनमोल का साला मिलने के लिए भी पहुंचा और अनमोल को छोडऩे के लिए कहा ,लेकिन जब नहीं छोड़ा तो पुलिस में शिकायत कर दी।हालांकि पुलिस ने बाद में अपहरण के मामले को साधारण मारपीट और धमकी में तबदील कर दिया।
भिण्ड में होगा ठगी का मामला दर्ज
बताया गया है कि मामला भिण्ड का होने से ठगी का मामला भिण्ड थाना में दर्ज होगा। लेकिन पीडि़तों ने पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी से मिलकर पूरे मामले से उन्हेें अवगत करवाया और सीमा श्रीवास्तव द्वारा अपहरणका झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया। जिस पर श्री मिश्रा ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोासा दिलाया है।

Next Story