तीसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को हराया
बेंगलुरु। सुजी बेट्स (59) और रहेल प्रीस्ट (64) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को तीसरे एकदिवसीय में 6 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 26 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रृंखला का पहला मैच भारत ने 17 रन से जीता था व दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी।
भारतीय महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 182 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से वेदा कृष्णमूर्ति (61) ने शानदार अर्धशतक जताया। वेदा के अलावा भारत के लिए कप्तान मिताली राज ने 30 और दिप्ती शर्मा ने 22 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निरांजना नागराजन (12) और हरमनप्रीत कौर (11) ही दहाई तक पहुंच सकीं। वेदा ने अपनी 85 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। मिताली ने 70 गेंदों की जुझारू पारी में पांच चौके लगाए। भारत की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं। न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने तीन विकेट लिए।