Home > Archived > जल्द मिलेगा शिवपुरी को सिंध का पानी: चौहान

जल्द मिलेगा शिवपुरी को सिंध का पानी: चौहान

उद्योगमंत्री यशोधरा राजे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला भाजपा का प्रतिनिधि मंडल


शिवपुरी | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले की पेयजल सहित अन्य समस्याओं का समयसीमा में निराकरण करने एवं लंबित योजनाओं को समयसीमा में पूरा करने के निर्देश गुरूवार को अधिकारियों को दिए। उद्योगमंत्री यशोधराराजे सिंधिया के नेतृत्व में शिवपुरी से मिलने पहुंचे भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि शिवपुरी की पेयजल समस्या को इसी वर्ष सुलझा लिया जाएगा।
शिवपुरी की समस्याओं के संबंध में गुरूवार को मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा में निराकरण के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि छह माह में शहर की पेयजल समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। शहर की सड़कों का सुधार कार्य नगरीय विकास और पर्यावरण विभाग तथा लोक निर्माण विभाग समय-सीमा में पूरा करें। इसी तरह शहर की ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार का कार्य भी प्राथमिकता से पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-सुविधाओं के इन कार्यों की लगातार समीक्षा की जाए। श्री चौहान ने सचिव नगरीय प्रशासन को शिवपुरी नगर का रोडमेप तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें।
बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले की प्रभारी सुश्री कुसुम महदेले, मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल और कलेक्टर शिवपुरी राजीव दुबे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया भी तुरंत प्रारंभ की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में उनसे मिलने मुख्यमंत्री निवास आये शिवपुरी के प्रतिनिधि-मंडल को आश्वस्त किया। प्रतिनिधि-मंडल के साथ विधायक पोहरी प्रहलाद भारती और सुशील रघुवंशी भी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री ने की अधिकारियों से चर्चा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुरूवार को नगरीय प्रशासन के सचिव विवेक अग्रवाल के साथ शिवपुरी जलावर्धन योजना के संबंध में कलेक्टर एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों से पृथक से बैठक कर चर्चा की। इस दौरान जिलाधीश राजीव दुबे, अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, नगर पालिका परिषद शिवपुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश शर्मा सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन आदि विभागों के अधिकारी तथा दोशियान कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।

Updated : 3 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top