यातायात बढ़ा लेकिन नहीं सुधरी सड़कों की हालत
मुख्य बाजार और कॉलोनियों के भी रास्ते खराब
डबरा। नगर की सड़कों की खराब हालत लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। घटिया निर्माण और यातायात दबाव के साथ सड़कों का रखरखाब न हो पाने से यहां की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ मच गई है जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
नगर के मुख्य बाजार, सिविल अस्पताल रोड, पुराना गाड़ी अड्डा रोड, ठाकुर बाबा रोड, भितरवार रोड, चीनोर रोड पर रोजना हजारों लोग इन रास्तों पर आते जाते हैं। इसके बाबजूद सड़क की हालत नहीं सुधारी जा रही है। इन मार्गों के अलावा अन्य मार्ग बुजुर्ग रोड, शुगर मिल बायपास, स्टेशन रोड आदि की हालत भी खराब है। वही जलावर्धन योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन में हो रहे लीकेज भी सड़कों के दुश्मन बन गए हैं। पाइप लाइन लीकेज की समस्या ने सड़कों को खराब करने में कोई कसर नही छोड़ी है।
वाहनों पर नहीं होती कार्रवाई
सड़कों की खराब हालत को सुधारने के लिए स्थानीय प्रशासन कतई गंभीर नहीं है सडकों के घटिया निर्माण के कारण आवागमन में मुश्किलें पैदा हो रही हैं। इन मार्गों पर भारी वाहन भी परेशानी का कारण बने हुए हैं जिनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पिछले दिनों बारिश के बाद ठाकुर बाबा रोड एवं पुराना गाड़ी अड्डा रोड के गड्डे भरने के लिए सड़क पर डस्ट डाली गई थी लेकिन सड़क पर भारी वाहनों का दबाव होने के कारण जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। जिससे वाहन चलाते समय यह गड्ढे पीठ के दर्द की बीमारी दे रहे हैं। वहीं दो दिन से हो रही बारिश के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है जिससे यहां पर कीचड़ जमा है जिसमें पैदल चलना मुश्किल है। वहीं दो पहिया वाहन चालकों को भी संभलकर चलना पड़ रहा है। सड़क पर फिसलन से वाहन रिपट रहे हंै। कई बार सड़क के गड्ढे भरने के लिए डाली गई डस्ट आम जन की परेशानी का कारण बन रही हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद यह सड़क पिछले 2 बर्षों से जर्जर स्थिति में है। जो यहां के लोगों की परेशानी का बड़ा कारण है इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव अधिक होने से सडक आय दिन क्षतिग्रस्त हो जाती है।
पैदल चलना हुआ मुश्किल
बारिश से नगर की प्रमुख बाजारों की सड़कें दलदल में तब्दील हो चुकी हैं जिन पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नगर के प्रमुख बाजार पुल के दोनों और की सड़क पर पैदल चलना मुश्किल है। वही ठाकुरबावा मार्ग और पुराना गाडी अड्डा रोड़ पर पैदल चलना जोखिम भरा होता है। इन मार्गों पर पैदल चलने वालों की फजीहत हो जाती है। वहीं नगर की लक्ष्मी कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर दलदल बन गया हैं जिससे यहां पर पैदल निकालना मुश्किल हो रहा है।