बिना अनुमति के नहीं होंगे कार्यक्रम

महाविद्यालय में आयोजित हुई बैठक में लिया गया निर्णय
गुना। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रबंधन की अनुमति के बिना कोई कार्यक्रम नहीं हो सकेगा। इस आशय का निर्णय महाविद्यालय में आज हुई बैठक के दौरान लिया गया। बैठक कॉलेज में गत दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं डीएसओ के बीच हुई हिंसक भिड़ंत से उपजे विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ महाविद्यालय प्रबंधन और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में संगठन पदाधिकारियों को समझाईश भी दी गई।
शिकायत हो तो अनुशासन समिति को बताएं
बैठक में प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर नियाज अहमद खान एवं पुलिस विभाग से एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर ने कॅालेज प्रबंधन के साथ दोनों छात्र संगठन के पांच-पांच सदस्यों, जिनमें एक-एक महिला प्रतिनिधि भी शामिल थी। इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों को विवादों से बचकर व्यक्तित्व विकास और कैरियर बनाने की समझाइश दी। साथ ही कभी कोई शिकायत होती है, तो अनुशासन समिति को बताने कहा। इस मौके पर कालेज प्राचार्य डा. सुरेश सिलावट, अनुशासन समिति से डा. डीके शर्मा, डा. विष्णु श्रीवास्तव, डा. बीके तिवारी, डा. ललित नामदेव, डा. भिरोरिया आदि उपस्थित थे।
बैठक में लिए गए निर्णय
-कॅालेज में गठित अनुशासन समिति में अब प्राध्यापकों के अलावा छात्र संगठनों से एक-एक छात्र व एक-एक छात्रा को शामिल किया जाएगा।
-कॅालेज में बिना प्राचार्य की अनुमति के कोई भी संगठन कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकेगा।
-कोई भी छात्र संगठन कालेज में किसी प्रकार की प्रचार सामग्री का वितरण नहीं करेगा।
-कॅालेज में कोई भी नियम समिति द्वारा तय किए जा सकेंगे।
-कॅालेज में बाहरी तत्वों का प्रवेश निषेध रहेगा।