Home > Archived > राजदूतों ने भी दी पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को श्रद्धांजलि

राजदूतों ने भी दी पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के निधन पर भारत में मौजूद विभिन्न देशों के राजदूतों ने अपने-अपने ढ़ंग से ट्वीटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमेरिकी दूतावास ने अपने संदेश में कहा कि हम एक महान वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त करते है। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें। इसी तरह पाकिस्तान के उच्चायोग ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त करती है। ब्रिटिश उच्चायोग ने अपने संदेश में लिखा कि एक प्रेरणादायक नेता डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर हमारी संवेदना भारत के लोगों के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।इजरायल के राजदूत डेनियल कारमोन ने अपने संदेश में कहा कि मैं, राजदूत डेनियल कारमोन, एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और रोल मॉडल भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के शोक में भारतीय जनता और सरकार के साथ शामिल हूँ। मैं भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूँ कि मैंने इस महान आदमी से मुलाकात की थी और उनके व्यक्तित्व, उपलब्धियों और दृष्टि से मुझे प्रेरणा मिली। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

Updated : 28 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top