बिजली चोरी में प्रदेश अव्वल

दूसरे नंबर पर तेलंगाना है
भोपाल/जबलपुर। बिजली चोरी मामलों में मप्र ने पूरे देश में सर्वाधिक वसूली की है। स्पेशल कोर्ट ने पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा जुर्माना किया है।
केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2014-15 के नवम्बर तक 1 लाख 68 हजार 993 बिजली अनियमितता व चोरी के मामले स्पेशल कोर्ट में पेश किए गए। इनमें से 1 लाख 21 हजार 646 मामलों मुकदमा चलाया गया और पूरे देश में सबसे ज्यादा 24776 मामलों में जुर्माना ठोंका गया।
दूसरे नंबर पर तेलंगाना है। यहां इस दौरान 1 लाख 83 हजार 46 मामले बने, लेकिन सिर्फ 149 में ही मुकदमा चलाया जा सका। वहीं सिर्फ 56 प्रकरणों में कोर्ट ने जुर्माना ठोंका।
मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के अंतर्गत इस दौरान मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में 62 हजार 767 बिजली अनियमितता व चोरी के मामले बने। इनमें से 62 हजार 7 में मुकदमा चलाया गया। 2 हजार 593 में दंड दिया गया।
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में 60 हजार 356 मामले बने। इनमें से 33 हजार 516 में मुकदमा चलाया गया और 11 हजार 164 में दंड दिया गया।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में 45 हजार 870 मामले बनाए गए। इसमें से 26 हजार 123 में मुकदमा चलाया गया और 11 हजार 109 में दंड दिया गया।