पांच लाख व कार न लाने पर विवाहिता को घर से निकाला

पति व ससुरालीजनों पर मामला दर्ज

श्योपुर। दहेज में मायके से पांच लाख रुपए नगदी व एक चार पहिया वाहन न लाने पर दहेज लोभी ससुरानों ने एक नवविवाहिता को प्रताडि़त कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचनया की है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सील नगर निवासी राजाराम सखवार ने 23 वर्षीय पुत्री प्रीता का विवाह एक वर्ष पूर्व ग्राम पचनया निवासी बबलू शाक्य के साथ किया था एवं विवाह के समय हैसीयत अनुसार दहेज सामग्री भी दी थी। विवाह के पश्चात प्रीति ससुराल में अच्छी तरह रहने लगी, तभी कुछ समय पश्चात अचानक पति समेत ससुराल के लोग उसे मायके से दहेज के रूप में पांच लाख रूपए नगदी व एक कार लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे।
प्रीति पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते उक्त मांग को अनसुना करती रही, लेकिन विगत दिवस जब ज्यादा दबाव बनाया तो उसने उक्त मांग को पूरा करने से इंकार कर दिया, जो पति बबलू समेत ससुरालीजनों को नागवार गुजरा और उन्होंने प्रताडि़त व गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता प्रीति पुत्री राजाराम सखवार की रिपोर्ट पर आरोपी बबलू, बुद्धाराम, सुरेश व ममता के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व जान से मारने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है।
वहीं दूसरी ओर ढोढर थाना क्षेत्र के ग्राम बलावनी मेंं आपसी विवाद में एक महिला की एक नामजद आरोपी ने मारपीट कर दी एवं जान से मारने की धमकी दे डाली।
पुलिस ने फरियादी श्रीमती बरफी पत्नी रामकेश आदिवासी (35) की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू पुत्र रामप्रसाद आदिवासी के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Next Story