Home > Archived > रोजी-रोटी की जुगाड़ में सड़कों पर हो रही दुकानदारी

रोजी-रोटी की जुगाड़ में सड़कों पर हो रही दुकानदारी

अशोकनगर | इन दिनों जहां नगरपालिका प्रशासन एवं टै्रफिक पुलिस अतिक्रमण विरोधी मुहिम चला रही है। तो वहीं शहर के गांधीपार्क सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर फल-सब्जी, ठेलाधारी लोग व सड़कों पर अपना सामान फैलाकर पौधे बेंचने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिससे निर्माणाधीन एफओबी गुरूद्वारा के सामनें पूरी तरह उक्त आशय के अतिक्रमण से घिर गया है।
जहां से लोगों को वाहन चलाने एवं पदयात्रियों असुविधाएं सामनें आईं हैं.लेकिन सवाल शहर की व्यवस्था बिगडऩे तक ही सीमित नही है। ऐसे लोग जो प्रतिदिन उक्त प्रकार से दुकानदारी करके दो वक्त की रोटी की जुगाड़ जुटाते हैं। लेकिन ऐसे हजारों लोग जो फुटपाथों व आम रास्तों पर बैठकर सामान बेचते नजर आते हैं इन्हें प्रशासन द्वारा कोई सुविधाजनक क्षेत्र आवंटित किये जाने की बात सामनें नही आई है। स्थानीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भी उक्त प्रकार के मजदूर पेशा गरीब लोगों के हितों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं।

Updated : 26 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top