Home > Archived > जातीय जनगणना की रपट को लेकर उपवास पर लालू

जातीय जनगणना की रपट को लेकर उपवास पर लालू

पटना। जातीय जनगणना के आंक़डों को शीघ्र प्रकाशित करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार को पटना के गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास दिनभर के लिए उपवास पर बैठ गए हैं। लालू के साथ उपवास में जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव सहित राजद के कई नेता हिस्सा ले रहे हैं। लालू ने उपवास कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों को आजतक 1931 की जनगणना के आधार पर ही सरकारी योजनाओं में हिस्सा मिल रहा है।
इसके लिए जातीय जनगणना भी हुई परंतु उसकी रपट केन्द्र सरकार द्वारा जारी नहीं की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना सांप से की और कहा कि मोदी को यदुवंशी उसी तरह नाथेंगे जैसे कृष्ण ने काले नाग को नाथा था। नरेन्द्र रूपी काले नाग को हम नाथेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ""नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं हैं। वह "डिरेल" हो गए हैं।"" लालू ने घोषणा की कि यदि जातीय जनगणना की रपट जारी नहीं हुई तो नए सिरे से गरीबों के हक ल़डाई ल़डी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजद ने सोमवार को बिहार बंद की घोषणा कर रखी है। उन्होंने लोगों से इस बंद को सफल बनाने की अपील की। इसके पूर्व लालू टमटम पर सवार होकर गांधी मैदान पहुंचे और उन्होंने उपवास शुरू किया।

Updated : 26 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top