पार्वती माता मंदिर से एक लाख का सामान चोरी

मामला दर्ज चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

श्योपुर। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के जमूर्दी गांव में स्थित मां पार्वती मंदिर से अज्ञात चोर एक लाख कीमत के जेवरात सहित घंटे आदि चुरा ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे जब पुजारी कृष्णगोपाल पूजा करने के लिए मंदिर पर पहुंचे तो उन्हें दोनों दरवाजे के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो मां पार्वती की प्रतिमा के सोने के आभूषण और मंदिर परिसर में लगे करीब 25 घंटे गायब थे। चोरी गए आभूषण, घंटे आदि की कीमत करीब एक लाख रुपए है।
मंदिर के पुजारी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया है। उधर चोरी की सूचना पाकर मंदिर में दिनभर भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। भक्तों ने पुलिस से जल्द ही चोरों का सुराग लगाने की मांग की है।

Next Story