यूपी में घूस ना देने के कारण चलती ट्रेन से नेशनल खिलाड़ी को फेंका
X
नई दिल्ली | यूपी के कासगंज में महज 200 रुपयों के लिए रेलवे पुलिस के सिपाहियों ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस खिलाड़ी की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह कुछ देर के लिए महिला कोच में आकर बैठ गया था। इस मामले में यूपी पुलिस ने GRP के दो सिपाहियों समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। खिलाड़ी के परिवार ने सिपाहियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किए जाने की मांग की है।
खबरों के मुताबिक मथुरा के लक्ष्मी नगर इलाके के रहने वाले होशियार सिंह तलवारबाजी के राष्ट्रीय खिलाड़ी थे। वो अपने बेटे युवराज का मुंडन करवाकर ट्रेन से घर लौट रहे थे। होशियार सिंह अपने परिवार के साथ पैसेंजर ट्रेन में कासगंज से मथुरा का सफर कर रहे थे। उनकी पत्नी और मां महिला कोच में सफर कर रही थीं जबकि वह खुद जनरल कोच में बैठे थे।
कुछ देर बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें भी महिला कोच में जाना पड़ा, जहां मौजूद GRP सिपाहियों ने होशियार को वहां से जाने के लिए कहा। आरोप है कि सिपाहियों ने होशियार से महिला कोच में बैठने के लिए 200 रुपये मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो दोनों सिपाहियों ने उसके साथ हाथापाई की और उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। गौर हो कि होशियार सिंह ने 2005 में तलवारबाजी में 2005 में कांस्य पदक जीता था।