प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पटना में सुरक्षा कड़ी

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पटना में सुरक्षा कड़ी
X

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजधानी पटना में शुक्रवार से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पग-पग पर जवानों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री शनिवार को यहां आने वाले हैं, लेकिन एक दिन पहले से ही शहर के हर प्रमुख चौक-चैराहों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी वेटनरी काॅलेज मैदान तथा गांधी मैदान के पास श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसको देखते हुए वेटनरी काॅलेज मैदान से लेकर गांधी मैदान तक के मार्ग को पूरी तरह सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया है। थोड़ी-थोड़ी दूर पर आधा दर्जन जवान तैनात हैं। समय-समय पर मोबाईल पुलिस दस्ता इन क्षेत्रों में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर नजर बनाये हुए है। पिछले दो दिनों से पीएम दौरे को लेकर डीजीपी, एडीजी से लेकर पटना के एसएसपी तक बैठकें कर रहें है।
सड़क के दोनों और बैरिकेटिंग का काम पूरा हो चुका है। बेली रोड व गांधी मैदान के कुछ मार्ग पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गई है। वाहनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है।

Next Story