बालटाल शिविर से अमरनाथ यात्रा फिर शुरू

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा बालटाल आधार शिविर से फिर शुरू हो गई। भूस्खलन के कारण पिछले चार दिनों से इस मार्ग से यात्रा रुकी हुई थी। तीर्थयात्रियों को गांदेरबल जिले के मणिगाम पारगमन शिविर से उत्तरी कश्मीर स्थित बालटाल शिविर जाने की अनुमति दी गई, जिसके बाद दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम और बालटाल, दोनों आधार शिविरों से यात्रा शुरू हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बुधवार को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात शुरू कर दिया गया। यह मार्ग पिछले सप्ताह बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन के कारण बाधित हो गया था।
तीर्थयात्रियों को हिमालय स्थित पवित्र गुफा पहुंचने के लिए बालटाल आधार शिविर से 14 किलोमीटर की यात्रा तय करनी पड़ती है। यह गुफा समुद्र तल से 14,500 फुट ऊपर स्थित है।

Next Story