बनी हुई है मानसून की मेहरबानी

24 घंटे में 48 मिमी बरसा पानी
गुना। मानसून की मेहरबानी गुना में बनी हुई है। आज चौथे रोज भी रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। पिछले 24 घंटे में 48 मिली मीटर बारिश हुई है, वहीं सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक २४ मिली मीटर पानी वर्षा है। इस तरह जिले में अब कुल बारिश 338 मिली मीटर हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 24 घंटे में रुक रुक कर पानी गिरता रहेगा।
सुबह खिली थी धूप
Next Story