चेन्नई। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ए टीम कल से दो मैचों की श्रृंखला के पहले अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए से खेलेगी। भारत ए की कप्तानी चेतेश्वर पुजारा करेंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न श्रृंखला के लिये टीम में नहीं चुना गया था। वह पहले भी दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ ए टीम की अगुवाई कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच उनके लिये अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने का एक और मौका होगा। भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है जो घरेलू पिच पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पुजारा के अलावा के एल राहुल, अभिनव मुकुंद, स्पिनर अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा के लिये भी अपनी उपयोगिता साबित करने का यह सुनहरा मंच है। नयी गेंद संभालने वाले वरूण आरोन और उमेश यादव भी सीनियर टीम में अपनी जगह फिर पाने को लालायित होंगे।
टीमों की तुलना करें तो भारत के पास संतुलित टीम है। शीषर्क्रम मजबूत है और आरोन, यादव तथा अभिमन्यु मिथुन के रूप में तेज गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है। स्पिन आक्रमण की अगुवाई अमित मिश्रा करेंगे जिनका साथ ओझा देंगे।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान उस्मान ख्वाजा हैं जिन्होंने हाल ही में घुटने का आपरेशन कराया है और अब वह फार्म में लौटने को बेताब होंगे। ख्वाजा 2013 के एशेज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिये एक टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने क्वींसलैंड के लिये 74.71 के स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाये हैं। उनके अलावा जो बर्न्स, विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड, निक मेडिंसन और हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस भी भारतीय आक्रमण को कड़ी चुनौती देंगे।
Latest News
- अमित शाह ने अरुणाचल को दी सौगात, कहा- पूर्वोत्तर का आठ साल में जो विकास हुआ, वह 50 साल में नहीं हुआ
- हवाई सेवाओं के विस्तार से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मिलेगी मददः सिंधिया
- ग्वालियर में खुलेगा निजी मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने किया देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस का भूमिपूजन
- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, 5 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
- गणपति स्वामी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री, कहा - योग और युवा भारत की पहचान
- मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम
- काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का ऐलान, ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए करेंगे दावा
- प्रधानमंत्री ने थॉमस और उबर कप के भारतीय बैडमिंटन दल से की मुलाकात
- सपा की फूट आई सामने, अखिलेश ने बुलाई विधानमंडल की बैठक, आजम खान ने बनाई दूरी
- हवाई सेवा में लगा एक ओर पंख, शुरू होंगी जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच हवाई सेवाएं

भारत ए का सामना कल ऑस्ट्रेलिया ए से, पुजारा की होगी अग्नि परीक्षा
Updated : 2015-07-21T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire