बस ने किशोर को कुचला भीड़ ने बस में की तोडफ़ोड़

श्योपुर। जिले के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के अतर्गत श्योपुर-शिवपुरी राजमार्ग पर बुधवार को एक बेकाबू यात्री बस ने एक मोटर साइकिल सवार किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने न केवल बस में तोडफ़ोड़ कर दी बल्कि बस चालक की मारपीट भी कर दी।
घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास ग्राम बांसेड़ निवासी सुघर सिंह पुत्र लखपत सिंह यादव (19) अपनी बाइक से बांसेड़ से सेसईपुरा की ओर आ रहा था, तभी श्योपुर से झांसी जाने वाली यात्री बस ने तेज गति से आते हुए सुघर सिंह को कुचल दिया। घटना की जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली, वे इकट्ठा हो गए और बस चालक को नीचे उतारकर मारपीट कर दी, साथ ही बस में भी तोडफ़ोड़ कर दी।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सेसईपुरा थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बस से कुचले सुघर सिंह को अपनी गाड़ी से कराहल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं ग्रामीणों की मारपीट में घायल हुए बस चालक अतर खान निवासी बालापुरा श्योपुर को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story