बस-ट्रक में भिड़ंत, मासूम की मौत, कई घायल

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र में ग्राम बमना के निकट बस-ट्रक दुर्घटना में एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि बस में बैठीं अधिकांश सवारियां इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति बुधवार को पिछोर से दतिया जा रही यादव बस अपने निर्धारित रूट से निकलकर सवारियों को लेती हुई जा रही थी। यह बस पिछोर से कुछ ही आगे निकली थी कि तभी ग्राम बमना के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक क्रमांक यू पी 93 टी.1213 से इस बस की आमने-सामने की इस भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना के बाद बस में हा-हाकार मच गया। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय ग्रामीणजन व पुलिस मौके पर पहुंची। इस सड़क दुर्घटना में रामकुमार लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी पारेश्वर के 3 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग दुर्घटना में घायल हो गए। इस दुर्घटना में जो घायल हुए है।
यह हुए गंभीर घायल
मथुरा प्रसाद केवट, नारायण लोधी, दीपक शर्मा, रमेश लोधी, संदीप सेन, शिवम, मयंक, मातादीन, रामसेवक, हलकन, ओमकार, रामदेवी, कामिनी,अर्जुन सिंह चौहान, कौशल्या, चंदन सिंह, कृष्णा और पूनम घायल है जिसमें से गंभीर घायलों को जहां जिला चिकित्सालय रैफर किया गया तो वहीं कुछेक घायलों को पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामला जांच में ले लिया है।