जेटली को उम्मीद मॉनसून सत्र में सभी दल देंगे सहयोग
X
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां ललित मोदी विवाद पर कुछ भी कहने से इन्कार करते हुये उम्मीद जतायी कि संसद के मॉनसून सत्र में सभी दल लंबित विधेयक पास कराने में सरकार का सहयोग करेंगे।
भूमि अधिग्रहण अधिनियम संशोधन विधेयक और अखिल भारतीय स्तर पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को देश के विकास के लिये बेहद महत्वपूर्ण बताते हुये अरुण जेटली ने उम्मीद जताई है कि कोई राजनीतिक दल वृद्धि और विकास के विरुद्ध रुख अख्तियार नहीं करेगा।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी पर जब उनसे ललित मोदी मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग टीवी चैनलों के लिये प्रासंगिक हो सकते हैं लेकिन शासन तंत्र के लिये नहीं। जेटली, ललित मोदी विवाद का सीधा जवाब देने से बचते रहे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई राजनेताओं को घसीटा है जिनमें वे भी शामिल हैं।
उन्होंने संसद के मानसून सत्र में हंगामा होने से जुड़ी चिंताओं को यह कहते हुये खारिज कर दिया कि सरकार को विश्वास है कि कोई भी दल आर्थिक वृद्धि और विकास के मुद्दें जिनमें जीएसटी और भूमि विधेयक शामिल है उनको लेकर नकारात्मक रुख नहीं अपनायेगा।