इलेक्शन सुपरवाईजर के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई

अशोकनगर | जिला कलेक्ट्रेट अशोकनगर में निर्वाचन शाखा में पदस्थ रहे इलेक्शन सुपरवाईजर छोटेलाल अहिरवार के सेवानिवृत्त होने पर कलेक्टर आर.बी.प्रजापति की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनीं विदाई दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.के.सेवले, तहसीलदार आलोक वर्मा एवं कार्यालयीन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ओर से छोटेलाल का फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रजापति ने कहा कि शासकीय सेवा में प्रत्येक शासकीय सेवक को निर्धारित आयु सीमा में सेवानिवृत्त होना पड़ता है। श्री छोटेलाल शासकीय कार्यों के प्रति निश्चित रूप से कर्मठ एवं कार्यशील रहे हैं। उन्होंने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं समय सीमा संबंधी सौंपे गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे सौंपे गए कार्यों को पूरी गभ्भीरता के साथ समय पर संपादित करते थे। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना करते हैं। वे जहॉं भी रहें परिवार के साथ स्वस्थ एवं सुखी रहें ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सेवले ने कहा कि शासकीय सेवा से विदा ले रहे श्री छोटेलाल ने अपनी 39 वर्ष 2 माह की शासकीय सेवा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को करते हुए पूर्ण की है। उन्होंने शासकीय सेवा बिना किसी तनाव के बेहतर कार्यकुशलता एवं समयबद्धता के साथ की है। वे परिवार के साथ हमेशा स्वस्थ रहें। विदाई समारोह में तहसीलदार आलोक वर्मा, स्टेनो आफ्ले, जकेले, कलोंदिया ने भी छोटेलाल के साथ बिताए पलों के स्मरण सुनाए।

Next Story