बेहतर आइडिया लाओ, दस हजार पाओ

2 आईटी क्षेत्र के युवाओं से प्रशासन ने मांगे प्रस्ताव 2 ई गवर्नेंस की अवधारणा को समझाने का प्रयास
ग्वालियर,विशेष संवाददाता। डिजिटल इंडिया की अवधारणा को साकार करने के लिए जिला प्रशासन ने आईटी क्षेत्र के छात्रों से कहा कि वे ई-गवर्नेंस को आमजन तक पहुंचाने के लिए बेहतर आइडिया लाएंगे तो उन्हें दस-दस हजार रुपए का पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। यह पुरुस्कार चयनित दस बेहतर आइडिया देने वालों को दिए जाएंगे। यह प्रयास नागरिक सुविधाओं को जिले में और अधिक बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।
शहर के इंजीनियरिंग छात्रों से जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट आमंत्रित किये जा रहे हैं । जिसमें आईटी क्षेत्र के युवाओं से नये-नये आइडिया और समस्याएं और उनका निदान प्राप्त होगें साथ ही युवाओं को ई -गवर्नेंस की अवधारणा को करीब से समझने का अवसर प्राप्त होगा । डॉ.संजय गोयल ने कहा कि इन छात्रों को अपने आइडिया को प्रस्तुतिकरण का अवसर दिया जायेगा । 10 बेहतर आइडिया को ई गवर्नेंस सोसायटी के माध्यम से 10-10 हजार का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। उन्होनें यह बात जिला .ई गर्वनेंस सोसायटी की बैठक में कही।
सरलीकरण होंगी प्रक्रियाएं
डॉ.गोयल ने ई .गवर्नेंस का मूल उद्देश्य नागरिकों को शासन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की प्रक्रिया का सरलीकरण करना है । उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट का युग है कम समय और कम शारीरिक श्रम के व्यक्ति को कैसे शासन सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके । इसीलिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में ई .गवर्नेंस विंग की स्थापना की है लेकिन शासकीय नौकरी में आने के बाद यह विंग भी सरकारी दफ्तर की तरह कार्य करने लगी है जो उचित नहीं है । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इलैया राजा टी एडीएम शिवराज वर्मा अपर आयुक्त नगर निगम अभय राजनगावकर ई-गवर्नेंस सोसायटी के जिला प्रबंधक लोक सेवा गारन्टी के प्रबंधक कुशवाह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
एप्स से चेक होगी शिक्षकों की उपस्थिति
डॉ.संजय गोयल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इलैया राजा टी को शिक्षकों की उपस्थित को प्रमाणित और प्रकाशित करने वाले ऐसा ऐप तैयार कराने के निर्देश दिए जिसे जिले के एज्यूकेशन पोर्टल से जोड़ा जाए । इस एप्स के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक की उपस्थिति,अवकाश अनुपस्थित को प्रात: 11बजे तक प्रदर्शित कर दिया जाए ।
पर्यटन पर तैयार होगा एप्स
डॉ.गोयल ने कहा कि ग्वालियर जिले के पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय के पर्यटन संस्थान के छात्रों को प्रमोट कर उनसे एप डव्लप कराने की योजना है। जिसमें जिले के पर्यटन और मनोरंजक स्थान परिवहन,टैक्सी गाइड और होटल की सुविधाओं की जानकारी शहर के सम्पर्क केन्द्र जैसे बिन्दु शामिल किए जाएं। उन्होनें कहा कि इसके लिए ई .गवर्नेंस के जिला प्रबंधक दीपेन्द्र को निर्देशित किया इसे विस्तृत नोम्स सीईओ एडीएम, डीआईओ के साथ समन्वय कर तैयार करें।