बुनकरों को उपलब्ध होंगे अच्छी किस्म के धागे

अशोकनगर। आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प, मप्र शासन भोपाल एवं विकास आयुक्त, हाथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चन्देरी कलस्टर के भ्रमण के दौरान बुनकरों द्वारा एवं स्टेक होल्डर द्वारा छोटी मात्रा में सूती धागा एवं रंग रसायन उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया था। ताकि चन्देरी में उत्कृष्ट प्रकार का उत्पादन हो सके। विकास आयुक्त के दिये गये निर्देशों के पालन में नेशनल हैण्डलूम डेव्हलपमेन्ट कारर्पोरेशन भोपाल शाखा द्वारा 11 जुलाई को 2/100 सीजीएम एम कॉटन 184 किलो एवं 2/120 सीजीएम एम कॉटन 460 किलो तथा 17 प्रकार के चन्देरी साड़ी में उपयोग होने वाले विभिन्न रंग 100-100 ग्राम के पाऊच में उपलब्ध कराये गये हैं। जो कि चन्देरी हैण्डलूम क्लस्टर डेव्हलपमेन्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड जामा मस्जिद के पास उपलब्ध हैं। चन्देरी के कुछ बुनकरों द्वारा सूत एवं रंग क्रय किये गये हैं। बुनकर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठावें तथा उत्पाद में अच्छे रंगों एवं धागे का उपयोग करें।

Next Story