बहरीन में बम रखते समय हुए धमाके में हमलावर की मौत

दुबई। बहरीन के शिया बहुल इलाके में पुलिस को निशाना बनाकर बम रखने का प्रयास कर रहे एक हमलावर की दुर्घटनावश बम फटने से मौत हो गई।
गृह मंत्रालय के मुताबिक ईस्ट एकेर में पुलिस को निशाना बनाकर बम रखने का प्रयास कर रहे व्यक्ति की धमाके में मौत हो गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गत वर्ष इसी माह में ईस्ट एकेर के पास बम विस्फोट होने से एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। सुन्नी शासित इस देश में पिछले वर्ष हमलों में कई पुलिस अधिकारी मारे गए।
सरकार के अनुसार, वह राजनीतिक सुधारों की दिशा में उल्लेखनीय काम कर रही है और सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे उत्पीडऩ पर भी नजर रख रही है। हालांकि विपक्षी दल और मानवाधिकार समूहों का कहना है कि उत्पीडऩ जारी है।

Next Story