युवक की रेल से टकराकर संदिग्ध मौत
मुरैना। ग्वालियर जिले के बिजौली थानान्तर्गत ग्राम बिलैठी निवासी युवक मंशाराम पुत्र रामकिशन बाथम (27 वर्ष) अपनी पत्नी को लेने डिपो बानमौर आया था। सोमवार की रात ससुराल में पत्नी से हुये झगड़े के बाद मंगलवार की सुबह उसकी लाश बानमौर में रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ी मिली। जब 10 घंटे तक जीआरपी पुलिस ने लाश नहीं उठाई, तब बानमौर थाने की पुलिस ने लाश उठाकर उसका शव परीक्षण कराया। मृतक युवक के परिजन जहां उसकी पत्नी के परिजनों पर हत्या कर लाश फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं मृतक की पत्नी गुडिय़ा के अनुसार झगड़े के बाद वह रेलवे ट्रेक पर गया और ट्रेन से टकराने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंशाराम सोमवार की शाम को अपनी ससुराल में पत्नी गुडिय़ा को लिवाने आया हुआ था, जहां रात को दोनों के बीच बाद-विवाद हो गया। गुडिय़ा एवं उसके परिजनों ने बताया कि विवाद के बाद वह घर से रेलवे ट्रेक की तरफ चला गया, जहां पर उसकी किसी रेल से टकराने के कारण मृत्यु हो गई। मृतक मंशाराम बाथम के भाई रमेश ने आरोप लगाया है कि गुडिय़ा के परिजनों ने मंशाराम की हत्या कर लाश को रेल्वे ट्रेक के पास फैंक दिया। मृतक के परिजन गुडिय़ा व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।