बारिश थमते ही उमस ने किया बेहाल

गुना। तीन दिन पूर्व झमाझम के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत की उम्मीद बंध गई थी, लेकिन बारिश बीच में रुकने के बाद लोगों के शरीर से पसीना टपक रहा है। मौसम विभाग ने भी मानसून की आमद की घोषणा कर दी थी। शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा। इस कारण धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। उमस के कारण लोग पसीना-पसीना हो गए। वहीं इस दौरान बिजली गुल होने से परेशानी और बढ़ गई। दिनभर बैचेनी महसूस की गई। गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए लोग आसमान पर बादल छाने का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। ऐसे में मौसम विभाग के मानसून के दावे पर सवाल उठ रहे हैं। उधर विभाग का कहना है कि दबाव का क्षेत्र नहीं बन पाने के कारण बादल बरस नहीं रहे हैं। इस कारण जिलेभर में बारिश के लिए लोगों को अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा। वैसे भी झमाझम की आस में एक पखवाड़ा बीत ही चुका है।

Next Story