Home > Archived > दो ठेकेदारों का विवाद पहुंचा थाने

दो ठेकेदारों का विवाद पहुंचा थाने

ठेका लेने के लिए निगम में जमा की थी एफडीआर


ग्वालियर। नगर निगम में साझेदारी में कार्य करने वाले दो ठेकेदारों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष विश्वविद्यालय थाना पहुुंचा और शिकायती आवेदन दे दिया है। विश्विद्यालय थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि मंगलवार को नगर-निगम में एक फर्म के नाम से ठेकेदारी करने वाले संजय खण्डेलवाल व केसी गुप्ता की साझेदारी फर्म है। दोनों ने मिलकर पिछले दिनों एक टेण्डर के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। टेण्डर के एवज में इस साझेदारी फर्म ने एक एफडीआर जो कि 40 हजार रुपए की थी। उसे निगम की वर्कशॉप शाखा में जमा किया था। लेकिन टेण्डर नहीं मिल पाने के बाद इस एफडीआर को वापस लेने के लिए संजय खण्डेलवाल जो कि फर्म के पार्टनर है उनसे केसी गुप्ता को यह एफडीआर लेकर अपने एक अन्य साथी दीक्षित को देने की बात कही थी। लेकिन गुप्ता ने एफडीआर वापस तो ले ली, लेकिन दीक्षित को वापस नहीं की। दीक्षित ने यह बात संजय खण्डेलवाल को बताई। इस पर संजय ने केसी गुप्ता से एफडीआर वापस लौटाने के लिए दवाब बनाया। जिस पर गुप्ता ने आनाकानी शुरू कर दी। जब गुप्ता ने एफडीआर वापस नहीं लौटाई तो संजय खण्डेलवाल ने मंगलवार को थाना विश्व विद्यालय पहुंचकर केसी गुप्ता के खिलाफ शिकायती आवेदन दे दिया। विश्व विद्यालय पुलिस ने खण्डेलवाल से शिकायती आवेदन लेकर इस मामले में अपनी जांच शुरु कर दी है।
स्कूल से वापस घर जा रहे बालक को वाहन ने रौंदा
ग्वालियर। विद्यालय से पढ़कर वापस अपने घर जा रहे एक तेरह वर्षीय बालक को एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहां पर एकत्रित भीड़ ने जाम लगा दिया तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जाम खुलवाया और शव को शवविच्छेदन के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम छठवी कक्षा का छात्र भोलू उर्फ अरविन्द गुर्जर (13) पुत्र रामनिवास गुर्जर मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बड़े भाई के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। जब पेट्रोलपंप के पास के मोड़ पर मुड़ रहा था इसी बीच तेज गति से आ रहे टेंकर क्रमांक एमपी 07 एचबी 0282 के चालक ने लापरवाही से मोड़ पर अपने वाहन को ले जाते समय मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक अपने वाहन को छोड़ कर फ रार हो गया। हादसे का पता चलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और चक्काजाम का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर आक्रोशित परिजन शांत हुए और पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Updated : 15 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top