Home > Archived > जमीन सीमांकन में पाया कब्जा

जमीन सीमांकन में पाया कब्जा


*मामला नपा पीआईसी में स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष व पार्षद द्वारा कंकाली माता मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का

*तहसीलदार को सौंपी जांच रिपोर्ट४हुआ मुंहवाद४पुलिस अधीक्षक से की मामले की शिकायत
श्योपुर। नपा पीआईसी में सफाई एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष व वार्ड 23 के पार्षद बल्लू पेंटर पर मंदिर की भूमि पर कब्जा करने के आरोप की सीमांकन जांच में सत्य पाया गया। इस मामले में पटवारी ने रिपोर्ट तहसीलदार को पेश की है। उधर जमीन सीमांकन के दौरान मामला इतना गर्मा गया कि पार्षद मुंहवाद पर उतर आए जिसकी युवाओं ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
बताया गया है कि शहर के अतिप्राचीन मंदिर गुलाब बाड़ी स्थित कंकाली माता मंदिर की भूमि पर वार्ड पार्षद बल्लू पेंटर द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मंदिर पुजारी एवं युवाओं द्वारा विगत मंगलवार को जनसुनवाई में मामले की शिकायत की गई जिसमें बताया गया कि पार्षद द्वारा कब्जा करने की नियत से जेसीबी चलवाई जा रही है। जब मंदिर के पुजारी हरिशंकर पुत्र किशोर नेइसका विरोध किया तो पार्षद उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाता है। मामले में सप्ताह भर गुजरने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को लोग एक बार फिर जनसुनवाई के दौरान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
एसडीएम के निर्देश पर आरआई व पटवारी की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्होंने जमीन का सीमांकन किया। इस दौरान मंदिर की भूमि पर करीबन छह फुट कब्जा होना सामने आया। पटवारी राठौर द्वारा सीमांकन के पश्चात जांच रिपोर्ट तहसीलदार श्योपुर को पेश की गई है। उधर मंगलवार को जमीन सीमांकन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में बिहारी सिंह सोलंकी, देवेन्द्र शर्मा, बृजनंदन शर्मा, नरेश अग्र्रवाल, लोकेश शिवहरे, अनिश जैन, नमन सिंहल, किम्मी गौतम, सोनू जाट आदि शामिल हैं।

माहौल गर्माया, मुंहवाद पर उतरे पार्षद
मंदिर की जमीन को लेकर जब आरआई व पटवारी द्वारा सीमांकन किया जा रहा था, उस समय पार्षद बल्लू पेंटर अपना आपा खो बैठे तथा मुंहवाद पर उतर आए, हालांकि इस दौरान किसी तरह की हाथापाई नहीं हुई। उधर मामले में पार्षद द्वारा किए गए हस्तक्षेप व मुंहवाद पर इसकी शिकायत जिला पुलिस कप्तान से की जिन्होंने जांच के निर्देश थाना टीआई को दिए।
पीआईसी में स्वास्थ्य व सफाई समिति का प्रभार
बताना मुनासिब होगा कि मंदिर की जमीन को कब्जाने वाले वार्ड पार्षद बल्लू पेंटर नपा पीआईसी में स्वास्थ्य एवं सफाई समिति के चेयरमैन है। ऐसे में अपने ओहदे का उपयोग करते हुए उनके द्वारा जमीन को कब्जाने का प्रयास करने पर युवाओं ने आपत्ति दर्ज कराई है।

इनका कहना है
मामले की जानकारी मुझे नहीं है, फिर भी यदि आवेदन आता है तो इसकी जांच कराकर मंदिर की जमीन को मुक्त कराया जाएगा।
दौलतराम गुप्ता, नपाध्यक्ष, श्योपुर
सीमांकन के दौरान मंदिर की जमीन पर छह फुट से अधिक पर वार्ड पार्षद का मकान है अगर अधिक होना सामने आया है तो जांच रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी गई है।
पुरुषोत्तम राठौर, पटवारी श्योपुर

Updated : 15 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top