Home > Archived > जनसुनवाई में सुनीं आवेदकों की समस्याएं

जनसुनवाई में सुनीं आवेदकों की समस्याएं

अशोकनगर | कलेक्टर आरबी प्रजापति के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एसके सेवले ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई में जिले भर से आए 67 आवेदकों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर एके चांदिल, डिप्टी कलेक्टर एमएल सिसोदिया एवं जिला अधिकारी तथा आवेदकगण उपस्थित थे।
जनसुनवाई में आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्यामूलक आवेदन निराकरण कराए जाने के संबंध मेंं प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समय सीमा तय कर विभागों को प्रेषित किए गए। जनसुनवाई के दौरान ग्राम कामलपुर निवासी नि:शक्त बाबूलाल द्वारा केबीआईसी योजान्तर्गत आटा चक्की हेतु स्वीकृत ऋण राशि दिलाये जाने, जाजनखेडी निवासी रमेश प्रजापति द्वारा मिट्टी बर्तन बनाने हेतु खदान स्वीकृत किये जाने, शाहवाजपुर निवासी पुनिया बाई द्वारा वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृत कराने ग्राम ठेका निवासी विनोद लोधी द्वारा जिला अस्पताल से एक्सरा रिपोर्ट दिलाये जाने, ग्राम नानकपुर निवासी जितेन्द्र कुमार राजोरी द्वारा कृषि भूमि का डायवर्सन कराये जाने, ग्राम बामौरीताल निवासी पंचियाबाई कोरी द्वारा भूमि का कब्जा दिलाये जाने,ग्राम महाना निवासी शैलेन्द्र रघुवंशी एवं ग्राम किरोदा निवासी महेन्द्र सिंह द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैक से लिये गये सोयावीन बीज खराव होने से नही ऊग पाने, अशोकनगर निवासी गुड्डी बाई द्वारा बिजली विल के संबध में, चंदेरी निवासी मोहम्मद शरीफ द्वारा नेत्र आपरेशन हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने,जनपद पंचायत ईसागढ के चौकीदार प्रान सिंह द्वारा पदोन्नति का लाभ दिये जाने,ग्राम निनादपुर निवासी प्यारे लाल द्वारा विकंलाग प्रमाण पत्र बनवाने जाने संबधी आवेदन प्राप्त हुये।

Updated : 15 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top