आतंकी ढेरअफगानिस्तान में कार बम विस्फोट, बीस लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के खोस्त शहर में नाटो शिविर के पास हुए एक कार बम धमाके में बीस लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार बम हमला खोस्त शहर के चैपमैन कैंप के पास एक भी़डभ़ाड वाली सड़क पर हुआ जहां नाटो के नेतृत्व वाले रेजोल्युट सपोर्ट मिशन फोर्सेज का शिविर है।
अधिकारियों ने बताया, "इस आत्मघाती कार बम हमले में घायल हुए 16 लोगों को खोस्त शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" उन्होने कहा कि इस हमले में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है । हालांकि इसमें कोई भी विदेशी सैन्यकर्मी घायल नहीं हुए हैं।
Next Story