Home > Archived > युवक ने खुद को मारी गोली

युवक ने खुद को मारी गोली

भिण्ड। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसमार में ट्यूवबेल पर शुक्रवार की शाम को एक युवक ने स्वयं को कट्टे से गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार कृष्णपाल उर्फ श्याम पुत्र महावीर राजावत उम्र 21 वर्ष निवासी कुसमार ने शुक्रवार की शाम को अज्ञात कारणों के चलते अपने ट्यूबेल पर स्वयं को कट्टे से गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। जब श्याम का भाई शुक्रवार की शाम करीब सात बजे ट्यूबेल पर खाना देने गया तो श्याम मृत अवस्था में पड़ा मिला। तो उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मौके का मुआयना किया और मृतक के शव को अंत:परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Updated : 12 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top