जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकी ढेर
X
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। कल रात इस ऑपरेशन में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोलीबारूद बरामद किया गया है।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवानों ने कल देर रात नियंत्रण रेखा पर बाड़ के निकट संदिग्ध गतिविधियां महसूस करने के बाद घुसपैठियों को चुनौती दी। इसपर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ लगभग दो घंटे तक चली। शुबह तलाशी लेने पर आतंकियों के तीन शव बरामद किए गए। आतंकी बाड़ की तार काट घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। रात में देखे जाने वाले यंत्र से इन घुसपैठियों का पता लगा।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों के कब्जे से तीन एके, एक यूबीजीएल राइफल, 300 राउंड गोलियां सहित कई और सामान बरामद किए गए हैं। आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है। बताया गया है कि काफी संख्या में आतंकी सीमापार से घुसपैठ करने के फिराक में हैं।