Home > Archived > रूस की सफल यात्रा के बाद तुर्कमेनिस्तान पहुंचे नरेंद्र मोदी

रूस की सफल यात्रा के बाद तुर्कमेनिस्तान पहुंचे नरेंद्र मोदी

रूस की सफल यात्रा के बाद तुर्कमेनिस्तान पहुंचे नरेंद्र मोदी
X

अश्गाबात। प्रधानमंत्री मोदी कल देर रात रूस के उफा से तुर्कमेनिस्तान पहुंच गये । मोदी यहां शीर्ष नेतृत्व से वार्ता करने के अलावा महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मोदी यहां एक मेडिसिन और योगा सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे।
मोदी यहां तापी परियोजना यानि तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इंडिया पाइपलाइन योजना पर भी चर्चा करेंगे ताकि इस पर जल्द काम शुरू किया जा सके। मोदी तुर्कमेनिस्तान से आज ही किर्गिस्तान पहुंच जाएंगे। मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव ने 1995 में यहां का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को ही वह किर्गिस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे। तुर्कमेनिस्तान रवाना होने से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि ‘मैं रूस से रवाना हो गया। ब्रिक्स 2015 और एससीओ शिखर सम्मेलनों के दौरान जो कुछ हासिल हुआ उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। बैठकें और बातचीत फायदेमंद रहीं।’ वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मेरे रूस प्रवास के दौरान शानदार मेजबानी के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को विशेष रूप से धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को अपनी नौं दिवसीय यात्रा को पूरा कर भारत में वापसी करेंगे। मोदी तुर्कमेनिस्तान, क्रिगिस्तान और ताजिकिस्तान के दौरे पर निकले हैं उन्होंने इससे पहले उज्बेकिस्तान तथा कजाकिस्तान का दौरा किया था।

Updated : 11 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top