पहला टी20 : न्यूजीलैंड से हारी भारतीय महिला टीम

बेंगलुरू । वनडे सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला टीम को आज न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां पहले टी20 मुकाबले में आठ विकेट से करारी हार झेलनी पडी। तीन मैचों की सीरीज का अगला मैच 13 जुलाई को बेंगलुरू के इसी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इससे पहले आज न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
भारतीय टीम 19.5 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई। कप्तान मिताली राज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। उनकी 23 गेंदों की पारी में छह चौके शुमार रहे। उनके अलावा स्नेह राणा ने 16, हरमनप्रीत कौर ने 15, वेदा कृष्णामूर्ति ने 14 और विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने 12 रन बनाए।
मोर्ना नील्सन व केट ब्रेडमोर ने 3-3 तथा ले कास्परेक ने दो विकेट चटकाए। जवाब में कीवी टीम ने 12.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान सोफी डेविने ने 22 गेंदों में ही धुआंधार 70 रन ठोक दिए, जिनमें पांच चौके व आठ छक्के शामिल थे। एमी सैदरवेट 35 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 39 रन पर नाबाद रहीं। झुलन गोस्वामी व राजेश्वरी गायकवाड को एक-एक विकेट मिला।

Next Story