अब ऑनलाइन मिलेगा बिजली कनेक्शन

अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, समझाई प्रक्रिया


ग्वालियर। बिजली का नवीन कनेक्शन चाहने वाले लोगों को अब न तो बिजली कम्पनी कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाना पड़ेंगे और न ही किसी अधिकारी व कर्मचारी को सुविधा शुल्क देना पड़ेगा क्योंकि कम्पनी अब नवीन कनेक्शन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रही है। इस नई व्यवस्था के अनुसार उपभोक्ता को तय समय सीमा तीस दिवस में नवीन कनेक्शन की स्वीकृति मिल जाएगी। इसी संबंध में गुरुवार को म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल के साथ भोपाल से आए विषय विशेषज्ञ अधिकारियों ने रोशनीघर स्थित स्काडा भवन में ग्वालियर क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं कनिष्ठ यंत्रियों को प्रशिक्षण दिया।
जानकारी के अनुसार इस नई योजना के प्रारंभ में उच्चदाब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन नवीन कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ता को ऑनलाइन आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होंगे। इसके बाद उपभोक्ता को आनलाइन 10 हजार 25 रुपए का निमांड नोट जारी किया जाएगा। उपभोक्ता द्वारा यह राशि ऑनलाइन जमा कराई जाएगी। इसके बाद कम्पनी का नोडल अधिकारी प्रकरण तैयार कर सहायक यंत्री को फारवर्ड करेगा। तत्पश्चात सहायक यंत्री द्वारा प्राक्कलन तैयार कर प्रकरण कार्यपालन यंत्री को और कार्यपालन यंत्री द्वारा अधीक्षण यंत्री को फारवर्ड किया जाएगा। तत्पश्चात अधीक्षण यंत्री द्वारा ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके बाद उपभोक्ता को प्राक्कलन में प्रस्तावित लागत राशि की पांच प्रतिशत राशि सुपरवीजन चार्ज के रूप में कम्पनी के खाते में ऑनलाइन जमा कराना होगी। साथ ही सहायक यंत्री या कनिष्ठ यंत्री की निगरानी में प्राक्कलन में प्रस्तावित कार्य जैसे विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर निर्माण आदि कार्य स्वयं के व्यय पर पूर्ण कराना होगा। यह कार्य पूर्ण होने के बाद 15 दिवस में उपभोक्ता को उच्चदाब विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा। कम्पनी सूत्रों के अनुसार शीघ्र ही निम्नदाब उपभोक्ताओं को नवीन कनेक्शन प्रदान करने के लिए भी ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। बताया गया है कि आज आयोजित किए गए प्रशिक्षण में ग्वालियर के अलावा भिण्ड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी जिलों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री भी शामिल रहे। इन सभी को भोपाल से आए विषय विशेषज्ञ अधिकारियों ने ऑनलाइन नवीन कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाने के साथ यह भी बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में किस अधिकारी की क्या भूमिका रहेगी।

मैदानी कर्मियों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाएगी बिजली कम्पनी
म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी राजस्व मंथन कार्यक्रम के तहत अपने लाइन कर्मियों के साथ बाहरी स्त्रोतों से रखे गए कर्मियों, उपकेन्द्र के ऑपरेटरों को विद्युत सुरक्षा, सतर्कता, सावधानी विषय पर प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इस संबंध में 17 जुलाई को संचा/संधा. ग्वालियर, सात अगस्त को शहर वृत्त ग्वालियर, 13 अगस्त को गुना, सात सितम्बर को मुरैना, 21 सितम्बर को शिवपुरी, 23 सितम्बर को श्योपुर, 15 अक्टूबर को भिण्ड में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्युत सामग्री के परिवहन के लिए सुरक्षा, विद्युत कार्य के दौरान होने वाली दुर्घटना, कारण, बचाव, इलैक्टोनिक स्थापना में अर्थिंग के तरीके, अग्निे से बचाव, अग्निशमन उपकरण, प्राथमिक चिकित्सा, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का रखरखाव एवं सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

Next Story