बाल विवाह की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने के निर्देश

भोपाल। जिले के सभी एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लाडो अभियान के अंतर्गत बाल विवाह की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखें। जिससे कोई भी व्यक्ति निर्भीकता से बाल विवाह की सूचना दे सके।
जनसामान्य में जागरूकता के कारण ही जिले में बाल विवाह को रोकने में सफलता हासिल हुई है। लेकिन कभी-कभी बाल विवाह की सूचना देने वाले की पहचान उजागर कर दी जाती है। जिससे उस व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसा कभी न हो इसलिए बाल विवाह की सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाये।
Next Story