बांगलादेश में भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत

ढाका। बांग्लादेश के मेमनसिंह शहर में आज उस समय 22 लोगों की मौत हो गई, जब दान में कपडे लेने के आई भीड़ के बीच अफरातफरी के कारण भगदड़ मच गई। घटना में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। सैकड़ो लोगों की यह भीड़ एक फैक्ट्री कंपाउंड के बाहर जमा हुई थी। पुलिस के मुताबिक रमजान के पवित्र महीने में एक तंबाकू फैक्ट्री के मालिक ने मुफ्त कपड़े बांटने की घोषणा की थी I इसके बाद वहां सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए । लेकिन दान में मिलने वाले कपड़ो को लेने के लिए भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई और फिर मची भगदड़ के कारण 22 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी मरने वालो में से ज्यादातर गरीब महिलाएं हैं। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story