ब्याज दरें घटाएं बैंक: यशवंत सिन्हा

X
मुंबई | पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने उधारी ब्याज दरें उंची रखने के लिए बैंकों पर निशाना साधते हुए शनिवार को उनसे कहा कि वे नीतिगत ब्याज दरों में कुल 0.75 प्रतिशत कटौती का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं।
सिन्हा ने उद्योग संगठन आईएमसी के कार्य्रकम के अवसर पर कहा, रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत कटौती के हिसाब से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा उधारी दर में 0.75 प्रतिशत कटौती का मामला बनता है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने जनवरी के बाद से नीतिगत ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत कटौती की है लेकिन बैंकों ने अपनी ब्याज दर में केवल 15-30 प्रतिशत कमी की है। सिन्हा ने कहा, बैंक अब छुप नहीं सकते और उनके पास ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत कटौती के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
Next Story