आवारा बच्चें को भेजा चाइल्ड लाइन

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म पर लावारिस हालत में घूम रहे नाबालिग बच्चों को जीआरपी ने चाइल्ड हेल्प लाइन भेज दिया। जानकारी के अनुसार जीआरपी को रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म पर छतरपुर निवासी चीकू उर्फ मंगल पुत्र लखन सिंह उम्र 5 वर्ष, संतोष उर्फ लाला पुत्र लखन सिंह उम्र 11 वर्ष,बाबू गौर पुत्र सोबरन गौर उम्र 13 वर्ष तथा रवि आदिवासी पुत्र राजाराम आदिवासी उम्र 12 वर्ष सोमवार को घूम रहे थे, तभी वहां पर गश्त कर रहे जीआरपी के जवानों ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की और चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया ।
बताया गया है कि ये चारों बच्चे पिछले कई दिनों से स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया में कचरा बीनकर अपना जीवन यापन कर रहे थे तथा प्लेटफार्म पर ही सो जाते थे। ये बच्चे नशे के आदी भी हो चुके है और नशे की हालत में रातभर स्टेशन पर घूमते रहते थे।
कई बार शिकायत मिलने के बाद जीआरपी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए चारों को पकड़कर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है। जहां इन बच्चों के माता-पिता की जानकारी एकत्रित कर बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Next Story