बिहार में एक ही परिवार के आठ बारातियों की मौत, तीन की हालत गंभीर


नवादा। बिहार में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना के केंदुआ गांव के निकट आज सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ बारातियों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले की सीमा से लगे गया जिले के वजीरगंज थानान्तर्गत डुमरावां गांव से बारात वापस मुफस्सिल थाना के केदुआ गांव लौट रही थी तभी राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-31 पर केंदुआ गांव के समीप ट्रक और बाराती से भरी एक निजी गाड़ी (स्कार्पियों) के बीच टक्कर हो गई। घटना में छह बारातियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।
मतृको में -अख्तर खान, मोईन खान, -शकील- चालक, कलीम खान, शौकत, शमीद खान, सलाउद्दीन जो एक ही गांव केना,थाना मुफस्सिल,जिला-नवादा के वासी हैं। इसके अलावा मुमताज-ग्राम-चारुआम जिला- शेखपुरा का रहने वाला था।

Next Story