बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जद-यू और राजद के बीच होगा गठबंधन

नई दिल्ली | बिहार विधानसभा चुनावों के लिए राजद और जद-यू के बीच गठबंधन होगा। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के घर पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। हालांकि, मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इस पर अभी फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है।
नई दिल्ली स्थित मुलायम सिंह यादव के घर हुई बैठक में जद-यू सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे।
बैठक के खत्म होने के बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने बताया कि राजद और जद-यू आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन करेंगे। यादव ने बताया कि सीटों के बंटवारे पर निर्णय करने के लिए तीन-तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। कौन की पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर सुझाव कमेटी देगी।
रामगोपाल यादव से यह पूछे जाने पर कि बिहार में मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, वह इस सवाल को टाल गए।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार खुद को स्वभाविक रूप से मुख्यमंत्री पद का दावेदार समझते हैं जबकि राजद ने नीतीश के दावे का अभी तक समर्थन नहीं किया है। समझा जाता है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच अभी आम सहमति नहीं बन पाई है। आज की बैठक से नीतीश कुमार सबसे पहले मुलायम के घर से निकले।