बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी लिबरेशन वार अवार्ड से सम्मानित

ढाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश दौरे के दूसरे और आखिरी दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिया जाने वाला फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश लिबरेशन वार अवार्ड ग्रहण किया है। यह अवार्ड पूर्व पीएम वाजयेयी के बांग्लादेश के प्रति योगदान के सम्मान के तौर पर दिया गया है। खराब स्वास्थ्य की वजह से अटल की जगह उनका यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिसीव किया। इस मौके पर शेख हसीना ने वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के लोगों के हक के लिए आवाज बुलंद की और आजादी का मुद्दा उठाया।
जनसंघ के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने ही बांग्लादेश की आजादी को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें यह वाजपेयी की ओर से यह सम्मान लेने का गौरव हासिल हुआ है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध और आजादी के लिए भारत के करोडों देशवासियों ने सपना देखा था।
उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने हमेशा आम जन के लिए काम किया, अगर वह इस वक्त स्वस्थ्य होते और यहां मौजूद होते तो यह सोने में सुहागा होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन रविवार की शुरूआत ढाकेश्वरी मंदिर में दर्शन के साथ शुरू हुआ। यहां पर पूजा अर्चना के बाद पीएम रामकृष्ण मिशन भी गए और भारतीय दूतावास के नए ऑफिस का उद्घाटन भी किया। आज उनके दौरे का अंतिम दिन है। ढाकेश्वरी मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। उन्हें मंदिर प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मंदिर को ढाका के सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है और यह क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है।
मंदिर के पुजारियों और अधिकारियों ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। उन्हें देवी ढाकेश्वरी की प्रतिकृति दी गई और अन्य स्मृति चिह्नों के अलावा एक शॉल भी भेंट किया गया। गौरतलब है कि ढाकेश्वरी ढाका की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती हैं और इन्हीं के नाम पर शहर का नाम ढाका भी प़डा है। बांग्लादेश में इसे राष्ट्रीय मंदिर का दर्जा हासिल है। इसके बाद मोदी सीधे रामकृष्ण मिशन पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय दूतावास के नए ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
अपनी बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ढाका में भारतीय दूतावास के नए दफ्तर का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री वहां ख़डे लोगों और बच्चों के साथ बातचीत करते भी नजर आए।