अब पास्ता और मैक्रोनी की भी होगी जांच

नई दिल्ली। मैगी को देशभर में बैन करने के अगले ही दिन अन्य सभी इंस्टैंट नूडल्स रडार पर आ गए हैं। पास्ता, मैक्रोनी के उत्पादों की भी जांच की जाएगी। हालांकि इस बात को स्पष्ट किया गया है कि ब्रांड एंबेसडरों के खिलाफ फिलहाल कार्रवाई के बारे में विचार नहीं किया जा रहा है।
केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार (एफएसएसएआई) के सीईओ युद्धवीर सिंह मलिक ने शनिवार को कहा- "हम सभी अन्य इंस्टैंट नूडल्स ब्रांडों की भी जांच करेंगे। हमें सिर्फ एक ब्रांड तक ही सीमित क्यों रहना चाहिए? हम अन्य नूडल्स ब्रांड के भी सैंपल ले रहे हैं।"
मलिक ने कहा- "सोमवार को हम सभी ब्रांडों के इंस्टैंट नूडल्स के नाम प्रकाशित करेंगे। मैक्रोनी तथा पास्ता ने अपने उत्पादों को बेचने के लिए एफएसएसएआई से स्वीकृति ली हुई है। उन ब्रांडों के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए जाएंगे।"
उन्होंने कहा कि जिन ब्रांडों या उत्पादों ने स्वीकृति नहीं ली है, उनके खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एफएसएसएआई ने मैगी के सभी नौ प्रकार के नूडल्स को मानव उपभोग के लिए "असुरक्षित तथा खतरनाक" करार देते हुए शुक्रवार को पूरे देश में उन उत्पादों के उत्पादन और बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी।
