Home > Archived > जांच हुई तो भूखों मर जाएंगे कर्मचारी, मैं सब देख लूंगा

जांच हुई तो भूखों मर जाएंगे कर्मचारी, मैं सब देख लूंगा

नगर परिषद की बैठक में 15 मिनट में पास हुए 88 प्रकरण, फिर एक घण्टे तक चली बहस


श्योपुर। मुझे पता है कर्मचारियों की नियुक्तियां अवैध हुई है, लेकिन मामले की जांच हुई तो वे भूखों मर जाएंगे। इसलिए उनसे काम भी लिया जाएगा और वेतन भी मिलेगा। यह कहना है नगरपालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता का। जिन्होंने गुरुवार को नपा भवन में हुई परिषद की बैठक में वार्ड 15 की पार्षद श्रीमती रमा वैष्णव के प्रश्न का जवाब दिया।
दोपहर 2 बजे जैसे ही परिषद की बैठक शुरू हुई, वैसे वार्ड 15 की पार्षद श्रीमती रमा वैष्णव ने नगरपालिका में कार्यरत 31 कर्मचारियों के वेतन का सवाल दाग दिया। उन्होंने नपाध्यक्ष गुप्ता से पूछा कि आपके द्वारा ना तो 31 कर्मचारियों की नियुक्ति की जांच कराई जा रही है और ना ही उन्हें वेतन दिया जा रहा है, ऐसे में उनसे काम क्यूं ले रहे हो। इस पर जवाब देते हुए नपाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि मैं पांच साल के लिए नपा का अध्यक्ष बना हूं। ऐसे में मुझे जिम्मेदारी पता है। यदि 31 कर्मचारियों के नियुक्ति की जांच होती है, तो वे रोड पर आ जाएंगे। इसलिए जैसे चल रहा है, उसे रहने दो। मैं सब देख लूंगा। कर्मचारियों से काम भी लिया जाएगा और वेतन भी देंगे। नपाध्यक्ष गुप्ता का इतना ही कहना था कि कर्मचारियों ने कुर्सियां छोड़ दी और हंगामा करने लगे। पार्षदों का कहना था कि यदि कर्मचारी दोषी है, तो फिर आप उनका साथ क्यंू दे रहे हो। मामले को जैसे- तैसे समझा-बुझाकर शांत करते हुए बैठक को आगे बढ़ाया गया।
सीएमओ बोले-ट्रांसफर रूकवाओ, काम लो
बैठक के दौरान पार्षदों ने आपत्ति जताई कि वार्डों में गंदगी की भरमार है और सीएमओ साहब केबिन में बैठकर हंस कर बात टाल देते हैं। इनकी मनमानी चल रही है। जिस पर सीएमओ टीसी धूलिया ने कहा कि मेरा तो ट्रांसफर हो गया है, यदि काम करना है तो मेरा ट्रांसफर रूकवा दो। जिस पर 15 पार्षदों ने सीएमओ के जवाब पर एक साथ कुर्सियां छोड़ दी तथा हंगामा कर डाला।
15 मिनट में 88 बिंदु पास एक घण्टे तक चली बहस
गुरूवार को हुई परिषद की बैठक शहर विकास की दिशा में 85 बिंदुओं की कार्ययोजना तैयार की गई थी, जो महज 15 मिनट में पास हो गई। जिसमें 40 सीसी सड़क योजना शामिल है। वैसे तो बैठक में बिंदु जल्द ही पास हो गए लेकिन नपा कर्मचारियों एवं सफाई के मुद्दे को लेकर बहस एक घण्टे तक चली।

Updated : 5 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top