Home > Archived > छात्रावास अधीक्षकों के तबादले

छात्रावास अधीक्षकों के तबादले

भिण्ड। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण शाखा भिण्ड ने विभागीय निर्देशों के पालन में जिले के प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर उच्च श्रेणी शिक्षक, सहायक शिक्षक, अधीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं।
कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में सतेन्द्र त्रिपाठी अधीक्षक को शा.उ. बालक छात्रावास भिण्ड से अधीक्षक शा. विद्यालय जा.बा. आश्रम गोहद, रामसिया सराहिया अधीक्षक शा.उ.बा. छात्रावास मेहगांव को अधीक्षक शा.उ.बा. छात्रावास भिण्ड, सरनाम सिंह सगर अधीक्षक शा. प्री.मै.बा. छात्रावास फूफ को अधीक्षक शा. बालक आश्रम महुआ, राजकुमार चतुर्वेदी अधीक्षक शा.पो.मै.बा. छात्रावास भिण्ड को अधीक्षक शा.प्री.मै.बा. छात्रावास अकोड़ा, शेरसिंह जयंत अधीक्षक शा.प्री.मै.बा. छात्रावास चितौरा को अधीक्षक शा.प्री.मै.बा. छात्रावास उदोतगढ़, रामकिशोर प्रजापति सहा. शिक्षक वि.जा.बा. आश्रम गोहद से अधी. शा.प्री.मै.बा. छात्रावास चितौरा, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया सहा. शिक्षक शा. कन्या आश्रम अटेर से शा. बालक आश्रम महुआ, आनन्द सिंह कुशवाह अधीक्षक शा. बालक आश्रम महुआ से अधी. शा. पो.मै.बा. छात्रावास भिण्ड, जयसिंह ओझा अधीक्षक शा. प्री.मै. बालक छात्रावास मौ से अधीक्षक शा. प्री.मै.बा. छात्रावास फूफ, अतर सिंह रायपुरिया सहा. शिक्षक शा. कन्या आश्रम अटेर से शा. वि.जा.बा. आश्रम गोहद, मुरारीलाल सगर अधीक्षक शा. बालक छात्रावास अकोड़ा से अधीक्षक शा. प्री.मै.बा. छात्रावास मालनपुर, देवेन्द्र चौधरी अधीक्षक शा. प्री.मै.बा. छात्रावास अटेर कार्यरत संस्था प्री.मै.बा. छात्रावास रौन से अधीक्षक शा. प्री.मै.बा. छात्रावास मौ के लिए स्थानांतरित किए गए हैं।

Updated : 5 Jun 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top