जाति प्रमाण पत्र बनवाने से शिक्षकों में आक्रोश
ग्वालियर। शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य जाति प्रमाण पत्र बनवाने एवं स्कूल की मान्यता निरस्त करने की धमकी दिए जाने के खिलाफ मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने आक्रोश व्यक्त कर गुरुवार 4 जून को सायं 6 बजे नेहरु पार्क में बैठक बुलाई है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और रविकांत ने कहा कि शिक्षकों का कार्य छात्रों को शिक्षा देना है ना कि जाति प्रमाण पत्र बनवाना, जाति प्रमाण पत्र बनाना राजस्व विभाग का काम हैं। जिला प्रशासन ने यह काम राजस्व विभाग से छीनकर शिक्षकों को सौंपा है। शिक्षक भीषण गर्मी में बच्चों के घर-घर जाकर जानकारी व दस्तावेज इक_ा करने को मजबूर हैं। लक्ष्य पूरा नहीं करने पर स्कूल की मान्यता निरस्त करने व वेतन वृद्धि रोके जाने की धमकी दी जा रही है। शिक्षक संघ ने सभी म.प्र. से मान्यता प्राप्त व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल संचालक, प्राचार्य, शिक्षकगणों की इस विषय पर आवश्यक बैठक 4 जून को सायं 6 बजे कम्पू स्थित नेहरु पार्क हनुमान मंदिर के पीछे बुलाई गई है। शिक्षक संघ के रविकांत दुबे, केके श्रीवास्तव, आशाराम कुशवाह, महेन्द्र सिंह परिहार, दीपू समाधिया, पुरुषोत्तम शर्मा, राकेश शर्मा, उत्तम राजावत, कृष्णकांत कुलश्रेष्ठ, जगमोहन कुशवाह आदि ने बैठक में शामिल होने की अपील की हैं।