इण्डिका व टै्रक्टर भिड़ंत में दो घायल

चकनाचूर हुई कार, घटना श्योपुर-बड़ौदा मार्ग की
श्योपुर। श्योपुर-बड़ौदा मार्ग पर इण्डिका कार व ट्रैक्टर के बीच भिडंत इतनी तेज हुई कि जहां कार लगभग चकनाचूर हो गई, वहीं हादसे में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
घटनाक्रमानुसार बीती रात झालावाड़ राजस्थान निवासी जुगलकिशोर मीणा व कपिल इण्डिका कार में सवार होकर महुं इन्दौर में आयोजित हुए राहुल गांधी के सभा कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी बड़ौदा कस्बे में राजीव गांधी स्कूल के पास एक महिन्द्रा कम्पनी के टै्रक्टर चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चालाते हुए कार में टक्कर मार दी, जिससे कार चकनाचूर हो गई। इस हादसे में कार में सवार दोनों युवक भी घायल हो गए है। पुलिस ने इस मामले में फरियादी जुगल किशोर पुत्र धनराज मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी खाण्डिया कॉलोनी जिला झालावाड़ की रिपोर्ट पर से आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Next Story